
CG News- बस्तर में फर्जी ‘FD’ और ‘बैंक गारंटी’ का बड़ा घोटाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार!
जब पीड़ितों ने आईसीआईसीआई बैंक में इन बांडों की जांच कराई, तो पता चला कि ये सभी बांड फर्जी थे।
CG News-बस्तर पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी आशीष कुमार रथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी बैंक गारंटी और फिक्स डिपॉजिट बांड जारी कर करीब 32 लाख 30 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया
यह मामला तब सामने आया जब प्रार्थी आनंद शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आशीष रथ ने उन्हें बैंक गारंटी बनवाने के नाम पर 10,20,000 की ठगी की।
इसके अलावा, आरोपी ने रायपुर के डॉ. सैयद मोईनुल हक से ₹19,80,000 और जगदलपुर की संगीता कौर से 2,50,000 ठगे। इन सभी लोगों को फर्जी फिक्स डिपॉजिट (FD) बांड थमा दिए गए थे।
जब पीड़ितों ने आईसीआईसीआई बैंक में इन बांडों की जांच कराई, तो पता चला कि ये सभी बांड फर्जी थे।
शिकायत मिलने के बाद, एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। पुलिस ने आरोपी आशीष रथ को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर महारानी अस्पताल, जगदलपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर डिजिटल फर्जी FD बांड बनाता था और ठगी की गई रकम को अपने निजी कामों में खर्च करता था।
पुलिस ने आशीष रथ के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया जा रहा है।