
CRPF जवानों से भरी बस पलटी, 4 गंभीर घायल
यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पायल ट्रेवल्स की यह यात्री बस (क्रमांक CG 07 CJ 6003) रायपुर से बीजापुर में स्थित भोपालपटनम कैंप जा रही थी।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। CRPF जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर शिकारीटोला मोड़ के पास पलट गई। यह बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी। हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 17 सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं।
यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। पायल ट्रेवल्स की यह यात्री बस (क्रमांक CG 07 CJ 6003) रायपुर से बीजापुर में स्थित भोपालपटनम कैंप जा रही थी।
रात करीब 12:15 बजे से 1:30 बजे के बीच, कुसुमकसा से 2 किलोमीटर आगे शिकारीटोला मोड़ पर बस अचानक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए
हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। एक सीआरपीएफ जवान के हाथ में गंभीर चोट आई है। गंभीर रूप से घायल यात्री डॉ. मेहुल सुराणा (32 साल) को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
शेष 19 घायलों का प्राथमिक उपचार दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में किया गया। घायल जवानों और यात्रियों का सामान व मोबाइल बस के नीचे दब गए.
हादसे के बाद बस में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। बस में छुट्टी से लौट रहे 16 जवान और एक एएसआई, सुभाष सिंह, सवार थे।