
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG News/नारायणपुर/जिला पंचायत नारायणपुर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिला में जिला समन्वयक के संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति के निराकरण की सूची अवलोकन हेतु चस्पा की गई थी।
तद्रुपरांत जिला समन्वयक पद हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम मेरिट सूची तैयार किया गया है।
अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन वेब साईटwww.cgstate.gov.inतथाwww.narayanpur.gov.inएवं कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।
प्रकाशित सूची में यदि किसी आवेदक को आपत्ति हो तो वह अपना दावा आपत्ति 24 सितम्बर सायं 3 बजे तक डाक के माध्यम, कार्यालय के ईमेल आई.डी. ceozpnarayanpur@gmail.com एवं व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के आवक-जावक शाखा में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित दिनांक उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।