Chhattisgarh

Kondagaon News – कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों का किया निरीक्षण

Kondagaon News -कोंडागांव/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कोंडागांव विकासखंड के आश्रम, छात्रावासों और विद्यालयों का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों सहित बच्चों के भोजन व आवासीय सुविधाओं को देखा।

कलेक्टर ने बालक आश्रम कारसिंग में विभिन्न कक्षों में अध्ययनरत बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने अधीक्षक और शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को साफ सफाई की आदतें और अनुशासन सिखाएं। साथ ही बच्चे साफ सुथरे स्कूल ड्रेस और जूते पहन कर आएं यह सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों और आश्रमों में विद्युत व्यवस्था की जांच करें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं। कलेक्टर ने सभी विद्यालयों के साथ आश्रमों के रसोई को धुएं रहित बनाने के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बालक आश्रम करियाकांटा का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान बच्चों को दोपहर के भोजन में सब्जी नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने इस मामले में प्राचार्य के एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही मध्यान्ह भोजन बनाने वाली समूह को भी हटाने को कहा।

कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मयूरडोंगर का भी निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर करियाकांटा में स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा।

Kondagaon News -उन्होंने वहां प्रसव की सुविधा सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय उरांव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री कृपेंद्र तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
CG ki Baat