Maa Danteshwari Darshan- मां दंतेश्वरी देवी मंदिर दंतेवाड़ा दर्शन हेतु पदयात्रियों के लिए बनाए गए सेवा केन्द्र

cg news/जगदलपुर/पूर्व वर्षों की तरह माई दंतेश्वरी (Maa Danteshwari Darshan)के दर्शन हेतु पदयात्री की सुविधा के लिए आपके द्वारा पदयात्री सुविधा केन्द्र का निर्माण कर पदयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान की जाती थी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 के मध्य बस्तर दशहरा, नवरात्र पर्व के अवसर पर इस वर्ष माँ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा जाने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा के मध्य विभिन्न स्थानों पर पदयात्री सेवा केन्द्रों की स्थापना की जानी है। इन केन्द्रों में पदयात्रियों के विश्राम, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है। इस कार्य में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आपका सहयोग अपेक्षित है।

Maa Danteshwari Darshan/आगामी शारदीय नवरात्रि के दौरान दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा जाने वाले पदयात्रियों की सुविधा हेतु बस्तर जिले में 21 स्थानों पर पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य पैदल यात्रा करने वाले भक्तों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है।
Maa Danteshwari Darshan/इन सेवा केंद्रों की स्थापना और संचालन का दायित्व विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को सौंपा गया है। इन केंद्रों पर पदयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा, जल पान, विश्राम और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यहां सभी 21 पदयात्री सेवा केंद्रों और उनके संचालन के लिए नियुक्त संस्थाओं की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार में आसना में संचालित सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत आसना, जिया डेरा में दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्रा एसोसिएशन जगदलपुर, जीएमडी मसाला जगदलपुर एवं रोटरी क्लब जगदलपुर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेंगी।
इसके साथ ही गीदम नाका में बस्तर परिवहन संघ, बालाजी कोल्ड स्टोरेज में श्री संजीव कपूर, कोल्ड स्टोरेज जगदलपुर गीदम रोड में श्री अभिषेक राव एवं केवीआर ब्रदर्स तितली गार्डन, डिमरापाल में सुख सागर देवी प्रबंधन महाविद्यालय जगदलपुर, बड़े मारेंगा में ग्राम पंचायत मारेंगा और श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति जगदलपुर केशलूर में बस्तर चेम्बर आॅफ कामर्स और ग्राम पंचायत केशलूर, परपा (तोकपाल) में ग्राम पंचायत परपा (तोकपाल) एवं बिल्डर एसोसियेशन ऑफ इंडिया, मावलीभाटा में ग्राम पंचायत मावलीभाटा बुरूंगपाल में ग्राम पंचायत बुरूंगपाल, डिलमिली में ग्राम पंचायत डिलमिली, तिरथुम में श्री गुलजार सिंह गीदम रोड जगदलपुर एवं ग्राम पंचायत तिरथुम, कोडे़नार रीपा में खनिज व्यवसायी संघ किलेपाल एवं ग्राम पंचायत कोड़ेनार, बास्तानार में मां दंतेश्वरी सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत बास्तानार, किसकेपारा में सांई सुविधा केंद्र जगदलपुर एवं ग्राम पंचायत किसकेपारा, बागमुण्डी पनेड़ा में पदयात्री सेवा केंद्र जगदलपुर और ग्राम पंचायत बडे ़किलेपाल, आड़ावाल में सोमानी कोल्ड स्टोरेज आड़ावाल एवं ग्राम पंचायत आड़ावाल, टियूसगुड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग और ग्राम पंचायत टियूसगुड़ा, बकावंड में ग्राम पंचायत बकावंड और गिरोला में ग्राम पंचायत गिरोला द्वारा पदयात्री सेवा केंद्र का संचालन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन हेतु आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पदयात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। इस वर्ष नवरात्रि का पर्व 22 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। विशेष रूप से दंतेवाड़ा की प्रसिद्ध दंतेश्वरी माई के दर्शन के लिए दूर-दूर से पदयात्री आते हैं और उनकी सेवा-सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर पदयात्री सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। ये केंद्र भोजन, जलपान, चिकित्सा सहायता और विश्राम की सुविधाएं प्रदान करेंगे। ये सेवा केंद्र नवरात्रि के दौरान 24 घंटे कार्यरत रहेंगे ताकि दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।














