
Remuneration of BLO: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: BLO और ERO-ARO कर्मचारियों के पारिश्रमिक में दोगुनी बढ़ोतरी
Remuneration of BLO।दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक ऐतिहासिक और सराहनीय फैसला लेते हुए बूथ लेवल अधिकारियों (BLO), BLO पर्यवेक्षकों और निर्वाचक निबंधन अधिकारियों (ERO-ARO) को बड़ी राहत दी है।
आयोग ने पूरे देश में तैनात BLO का वार्षिक पारिश्रमिक 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया है, जिससे इन अधिकारियों को लंबे समय बाद वित्तीय सम्मान मिला है।
यह संशोधन करीब 9 साल बाद किया गया है, क्योंकि पिछली बार 2015 में BLO के पारिश्रमिक में बदलाव हुआ था।
केवल BLO ही नहीं, बल्कि उनके पर्यवेक्षकों (Supervisors) के मेहनताने में भी बढ़ोतरी की गई है।
ERO तथा ARO को भी मानदेय (Remuneration of BLO,ERO and ARO)
इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पहली बार ERO और ARO अधिकारियों को भी मानदेय देने का निर्णय लिया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों की भूमिका को अब अधिक औपचारिक और सम्मानजनक मान्यता मिल रही है।
चुनाव आयोग ने इस निर्णय को यह कहकर उचित ठहराया कि लोकतंत्र की मजबूती सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची पर निर्भर करती है। BLO, ERO और ARO न केवल मतदाता सूची बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, बल्कि लोगों के घर जाकर नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी अंजाम देते हैं।