India News

“नशा मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन

महापौर श्री रोहरा ने रैली को दिखाई हरी झंडी

धमतरी- जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत आज प्रातः 7 बजे पुलिस लाइन रुद्री चौक से लेकर गंगरेल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जिले में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।

 महापौर  रामू रोहरा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली में सक्रिय भागीदारी निभाई।

महापौर श्री रोहरा ने साइकिल चलाते हुए युवाओं को हुए संदेश दिया कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हमारा युवा वर्ग नशे से दूर रहे।

साइकिल चलाना न केवल एक स्वास्थ्यवर्धक गतिविधि है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। हमें मिलकर नशे के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।उन्होंने नागरिकों से शहर और जिले को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की ।

     इस रैली में जिले वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण,जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी तथा नशा मुक्ति का संदेश लेकर अब तक 5200 किमी साइकिल यात्रा कर चुके तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

गंतव्य स्थल गंगरेल रेस्ट हाउस परिसर में रैली का समापन हुआ, जहां नशा उन्मूलन विषय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने युवाओं से अपील की कि वे क्षणिक आनंद के लिए अपने भविष्य से समझौता न करें।

उन्होंने कहा,देश की तरक्की में युवाओं की सकारात्मक भूमिका बेहद अहम है, लेकिन नशा उन्हें इस राह से भटका रहा है। सभी युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रहकर समाज में रचनात्मक भूमिका निभाएं।

 कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि,पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संगीत, कला जैसे सकारात्मक कार्यों को अपनाएं ताकि जीवन में ऊर्जा और उद्देश्य बना रहे

  पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस अभियान का वास्तविक उद्देश्य तभी साकार होगा जब प्रत्येक प्रतिभागी स्वयं नशे से दूर रहेगा और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएगा।

   इस अवसर पर तुलसीराम ने भी अपने साइकिल यात्रा के अनुभव साझा किए और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, कि नशा जीवन की दिशा को भटका देता है, जबकि सच्ची ऊर्जा खेल, सेवा और संकल्प में है।

   कार्यक्रम के दौरान नेहरू निषाद द्वारा सभी प्रतिभागियों को ‘नशा मुक्त समाज’ की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने स्वयं, अपने परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों को उप संचालक समाज कल्याण डॉ, मनीषा पांडे ने पौधे भेंट किए । आभार प्रदर्शन एसडीएम पियूष तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat