India News

Sex Racket Busted: फिर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने की छापेमारी, 5 गिरफ्तार

Sex Racket Busted।भिलाई।भिलाई में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। सुपेला थाना क्षेत्र स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा सेंटर’ पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर आपत्तिजनक गतिविधियों को बेनकाब कर दिया।

Sex Racket Busted।इस कार्रवाई में स्पा संचालिका सहित तीन महिलाएं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस रैकेट का मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और ग्राहकों की सूची भी बरामद हुई है।

यह मामला अकेला नहीं है। हाल ही में दुर्ग पुलिस ने सूर्या मॉल स्थित आठ स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी थी, जिसमें ब्लू एलीजो, सेंस और एलोरा स्पा शामिल थे। उस अभियान के दौरान पुलिस ने 10 महिलाओं और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया था।

पूछताछ में सामने आया कि इन सभी स्पा सेंटर्स की आड़ में बड़े पैमाने पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला संचालिकाओं और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया था। एलोरा स्पा से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी, जिससे पूरे रैकेट की पुष्टि हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी।

सूत्रों का कहना है कि शहर के कई अन्य स्पा सेंटर्स पर भी पुलिस की निगरानी चल रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस की इस सख्ती से शहर में संचालित हो रहे अनैतिक कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall