
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बॉर्डर मीटिंग संपन्न
रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देशन में वाड्रफनगर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राम अवतार धुव की अध्यक्षता में जिला बलरामपुर से लगे हुए सीमावर्ती राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,झारखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ वाड्रफनगर रेस्ट हाउस में बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया था।
आयोजित मॉडल मीटिंग में उप निरीक्षक नीरज चौहान चौकी प्रभारी डोभा थाना बेढ़न मध्य प्रदेश,निरीक्षक कमलेश पॉल थाना प्रभारी बभनी उत्तर प्रदेश,उप निरीक्षक जनार्दन थाना प्रभारी ढुर्की झारखण्ड उपस्थित हुए।
सामूहिक चर्चा में मुख्य रूप से वारंट तामिली,अवैध गांजा,अवैध शराब, अवैध रेत परिवहन एवं मवेशी तस्करी में संलिप्त आरोपियों धर पकड़,अपराध की रोकथाम एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में शरण देने वाले अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सूचना आदान-प्रदान हेतु संयुक्त रूप से एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण भी किया गया।