Chhattisgarh

School Close: सावन के दूसरे सोमवार पर जबलपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित, कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला

School close।सावन माह की शिव आराधना अपने चरम पर है और इसी भक्ति माहौल के बीच जबलपुर में 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार पड़ रहा है।

इस दिन जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है।

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों—शासकीय, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध—को सोमवार 21 जुलाई को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

हर साल सावन सोमवार को आयोजित होने वाली यह कांवड़ यात्रा जबलपुर की आस्था का बड़ा पर्व बन चुकी है।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी से जल भरकर खमरिया घाना स्थित प्राचीन शिव मंदिर की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं।

लगभग 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जाते हैं, जिस दौरान कई प्रमुख सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के कारण स्कूली बच्चों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

पूर्व वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार पहले से ही प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए स्कूलों की छुट्टी का निर्णय लिया है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को ट्रैफिक जाम की परेशानी से राहत मिल सके।

कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और मार्ग डायवर्जन जैसी व्यवस्थाएं भी की जाती हैं।

लेकिन भीड़ का अनुपात अत्यधिक होने के कारण सड़कों पर आवागमन बाधित हो जाता है, ऐसे में स्कूल बंद करने का निर्णय शहरवासियों के हित में लिया गया एक प्रबंधकीय कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat