India News

iPhone Fold की कीमत और डिजाइन लीक: Samsung से सस्ता, लेकिन Vivo से महंगा होगा Apple का पहला फोल्डेबल फोन?

iPhone Fold/फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर दुनियाभर में तेजी से क्रेज बढ़ रहा है और अब Apple भी इस रेस में उतरने की तैयारी में है। Samsung और Vivo जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन लॉन्च के बाद अब सभी की निगाहें एपल के पहले फोल्डेबल iPhone पर टिक गई हैं।

कई रिपोर्ट्स में इसकी कीमत और डिजाइन को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिससे यूजर्स के बीच इस फोन को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

iPhone Fold की कीमत

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यूबीएस एनालिस्ट्स का मानना है कि Apple के फोल्डेबल iPhone की संभावित कीमत 1800 डॉलर (करीब 1,55,084 रुपये) से 2000 डॉलर (लगभग 1,72,315 रुपये) के बीच हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 से सस्ता और Vivo X Fold 5 से महंगा साबित हो सकता है।

भारत में Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू होकर 2,10,999 रुपये तक जाती है, जबकि Vivo X Fold 5 की कीमत 1,49,999 रुपये है। ऐसे में iPhone Fold एक प्रीमियम सेगमेंट में तो होगा, लेकिन यह Samsung के मुकाबले कीमत के मामले में एक रणनीतिक बढ़त दे सकता है।

iPhone Fold/Apple अपने इस फोल्डेबल फोन को किफायती बनाने के लिए प्रोसेसर, कैमरा और मेमोरी जैसे कॉम्पोनेंट्स की लागत को लेकर संतुलन बना सकता है। यह कंपनी की लंबे समय से चली आ रही रणनीति का हिस्सा है, जहां वह यूजर एक्सपीरियंस को बरकरार रखते हुए उत्पादन लागत को नियंत्रित करती है।

कीमत के अलावा डिजाइन को लेकर भी बड़ी चर्चाएं हैं। चर्चित Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ और इंस्टेंट डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold अब तक का Apple का सबसे पतला प्रोडक्ट हो सकता है। ओपन मोड में इसकी मोटाई सिर्फ 4.8mm हो सकती है, जो किसी भी फोल्डेबल डिवाइस के मुकाबले काफी पतली है। हालांकि फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 8.9mm तक हो सकती है, जो कि Samsung Galaxy Z Fold 7 से थोड़ी ज्यादा होगी।

इस रिपोर्ट से यह साफ है कि Apple अपने फोल्डेबल iPhone के साथ प्रीमियम सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने की तैयारी में है। कीमत को लेकर लीक्स सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को 2026 तक लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat