India News

Bihar News- अस्पताल में हुई हत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित

Bihar News-बिहार की राजधानी पटना में पारस अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इसमें एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर का अधिकारी भी शामिल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पारस अस्पताल में घटित घटना के मामले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी, दो सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी और दो सिपाही को निलंबित किया गया है। इन सभी पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया गया है।

इस बीच, दो दिन पहले यानी 17 जुलाई को शास्त्रीनगर थानांतर्गत पारस अस्पताल में चंदन कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, अनुसंधान के क्रम में तकनीकी, मानवीय अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं अन्य माध्यमों से हत्या में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधियों का सहयोग करने वाले अन्य अभियुक्तों की भी पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि हत्या में संलिप्त तीन मुख्य अपराधियों के विरुद्ध इश्तेहार तमिल कराया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। कुछ अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसे, गोलियां चलाईं और फरार हो गए। हत्या के मामले में जेल में बंद चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कराई है। इस घटना को लेकर बिहार पुलिस की खूब फजीहत हुई है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall