India News

जशपुर में स्टूडेंट सैटेलाइट ट्रेनिंग वर्कशॉप में विद्यार्थी सीख रहे हैं सैटेलाइट की बारीकियां 

जशपुरनगर/ कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टूडेंट सैटेलाइट ट्रेनिंग वर्कशॉप की शुरुआत हुई।

चलने वाली इस छह दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर मिल रहा है।

कार्यशाला में जिले के 50 होनहार विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिला है।

प्रशिक्षण का संचालन इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन से आए विशेषज्ञ शिव सिंह भदौरिया और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है।

वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण कृ सैटेलाइट मेकिंग की पूर्ण अवधारणा

कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्टूडेंट सैटेलाइट निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख भागों और अवधारणाओं को शामिल किया गया है-

 सैटेलाइट के प्रमुख भाग-

1. पावर सिस्टम दृ सौर पैनल, बैटरी और पावर मैनेजमेंट यूनिट, जो उपग्रह को ऊर्जा प्रदान करते हैं।

2. कम्युनिकेशन सिस्टम दृ एंटीना और ट्रांसीवर, जिससे उपग्रह धरती से डेटा भेज और प्राप्त कर सकता है।

3. ऑनबोर्ड कंप्यूटर (OBC)- उपग्रह का मस्तिष्क, जो सभी कार्यों और सेंसर को नियंत्रित करता है।

4. पेलोड दृ वैज्ञानिक यंत्र या सेंसर, जो विशिष्ट मिशन उद्देश्यों की पूर्ति करता है (जैसे कैमरा, टेम्परेचर सेंसर आदि)।

5. स्ट्रक्चर दृ सैटेलाइट का ढांचा जो सभी घटकों को सहारा देता है और उन्हें सुरक्षित रखता है।

6. एडीसीएस (Attitude Determination and Control System)-सैटेलाइट की दिशा और स्थिति नियंत्रित करने वाला सिस्टम।

7. थर्मल कंट्रोल सिस्टम दृ तापमान को संतुलित रखने के लिए आवश्यक सामग्री और तकनीक।

अवधारणाएं जो विद्यार्थियों को सिखाई जा रही हैं

1. सैटेलाइट का कार्य कैसे होता है और यह कक्षा (orbit) में कैसे स्थापित होता है।

2. माइक्रो सैटेलाइट एवं क्यूब सैट जैसी श्रेणियां।

3. पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाले उपग्रहों की गति और उनके उपयोग।

4. सैटेलाइट डेटा का उपयोग कृ मौसम पूर्वानुमान, संचार, भू-मानचित्र आदि में।

5. प्रोटोटाइप बनाना और प्रैक्टिकल मॉडल पर कार्य करना।

यह अभिनव पहल न केवल विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित कर रही है, बल्कि उनके अंदर वैज्ञानिक सोच, टीमवर्क और रचनात्मकता भी विकसित कर रही है। उल्लेखनीय है कि आईडीवाईएम फाउंडेशन अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अभी तक 5 लाख विद्यार्थियों को जोड चुका है, यह इसरो से रजिस्टर्ड एक ट्यूटर संस्था है। कार्यक्रम में इग्नाइटिंग ड्रीम ऑफ़ यंग माइंड्स फाउंडेशन के प्रेम प्रकाश देवांगन और दुर्गेश कुमार ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat