
विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन – मुख्य अतिथि कौशल्या विष्णुदेवसाय गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न
फरसाबहार।विकासखण्ड फरसाबहार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या विष्णुदेवसाय थीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन सजेस फरसाबहार के छात्र प्रत्यूष तिवारी एवं छात्रा आकांक्षा भगत के द्वारा किया गया है ।
इसके पश्चात एकलव्य विघालय एवं सजेस फरसाबहार के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक, चंदन एवं मुंह मीठा कर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया एवं उन्हें नवीन पाठ्यपुस्तकें, गणवेश, सायकल आदि सामग्री वितरित की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
उक्त कार्यक्रम में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालक शामिल हुए।
इस शुभ अवसर पर शैक्षिक उत्कृष्टता प्रदान करने वाले शिक्षकों एवं विभाग से समस्त वर्ग के कर्मचारियों उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
इस सफल आयोजन ने न केवल बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि शिक्षकों एवं पालकों के मन में भी शिक्षा के प्रति नई आशा एवं संकल्प को जन्म दिया।
इस अवसर पर वेद प्रकाश भगत, जिला पंचायत सदस्य , मुक्तेश्वर साय (मंडल अध्यक्ष ) , हेमंती भरत साय, जनपद पंचायत अध्यक्ष, भजन साय निज सचिव मुख्यमंत्री संध्या सिंह अध्यक्ष शिक्षा समिति , फेंटा चौधरी युवा मंडल अध्यक्ष, श्री दीपक चौहान युवा मंडल अध्यक्ष, योगेश मिश्रा, श्रीमती राधिका पैंकरा, श्री ठाकुर राम, श्री शिव कुमार पैंकरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, विकासखण्ड अधिकारी दुर्गेश देवांगन, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, ABEO रविंद्रनाथ साय, प्रभारी BPO दादू प्रसाद चन्द्रा, श्री प्रभाकांत सरोज एवं तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कोलहारी , श्री प्रदीप कुमार कुजूर प्राचार्य हेमंत कुमार निकुंज व्याख्याता एवं समस्त विद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवम् शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम आयोजित करने में सराहनीय योगदान रहा। इसके
साथ ही एकलव्य विद्यालय के पूरे स्टाफ में भी उक्त कार्यक्रम हुए सफल संचालन हेतु बेहतर प्रयास किया उक्त कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा भी सहयोग कर सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय परिसर में आम का पौधा लगाया गया।