
कम प्रगति वाले स्कूलों की होगी मॉनिटरिंग, अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
मुंगेली/ जिले हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की शैक्षिक प्रगति बेहतर करने और शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन की दिशा में अभिनव पहल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा 90 प्लस परीक्षा परिणाम अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिसके माध्यम से विशेष कार्य योजना बनाकर 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90 प्रतिशत से ऊपर लाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की शालाओं में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने विशेष प्रयास, कमजोर परिणाम वाले विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षक की व्यवस्था, विद्यार्थियों को नियमित लेखन का अभ्यास, जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ अध्यापकों की व्यवस्था, विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर पर चर्चा एवं कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु आवश्यक पहल जैसे प्रयास शामिल है।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा कम शैक्षणिक प्रगति वाले स्कूलों के शैक्षिक सूचकांकों में प्रगति लाने विशेष कार्ययोजना बनाकर बेहतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर चिन्हांकित स्कूलों के लिए जिला एवं विकासखंड अधिकारयों को नोडल बनाया गया है।
ये अधिकारी माह में 02 बार नियमित रूप से संबंधित स्कूलों के संस्था प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तथा अवलोकन प्रपत्र के माध्यम से अकादमिक कार्य निष्पादन, मासिक मूल्यांकन परिणाम तथा स्कूलों की संपूर्ण व्यवस्था के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, ताकि बेहतर शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।