India News

Weather Today: बिगड़ा मौसम का मिजाज, हो रही झमाझम बारिश; गर्मी से मिली राहत

दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं कई इलाकों में बारिश हो रही है. गाजियाबाद, गुड़गांव, और फरीदाबाद में भी बारिश हो रही है और हल्की हवाएं चल रही हैं.

Weather Today:दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से बादल छाए हुए थे. शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है.

Weather Today:वहीं कई इलाकों में बारिश हो रही है. गाजियाबाद, गुड़गांव, और फरीदाबाद में भी बारिश हो रही है और हल्की हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली में बारिश का दौर भी जारी है. दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश से होने से तापमान में मामूली बदलाव हुआ है.

Weather Today:हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट गरज के साथ बारिश हुई है.

यह पश्चिम दिशा में दिल्ली की ओर बढ़ेगा और मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूर्वी एनसीआर तथा पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और 35 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी. इससे दिल्ली के कुछ और इलाकों में बारिश होगी, लेकिन कुछ समय बाद यह छिटपुट बारिश तूफान में बदल जाएगी. मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में बारिश भारी होगी.

राजधानी दिल्ली सहित उसके आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आजकल मौसम बिल्कुल बदला हुआ है. एक तरफ जहां लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है.

वहीं तेज हवाएं भी लगातार चल रही हैं. गुरुवार की देर शाम को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.

वहीं इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. दिनभर बादलों के साथ ही मौसम लगातार सुहावना बना रहने का अनुमान है. ग्रेटर नोएडा, नोएड, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बारिश के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close