Chhattisgarh

CG News-नक्सली बनकर बंदूक की नोक पर लूट, आरोपी गिरफ्तार , तीन साल से था फरार

CG News/ बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस ने लंबे समय से फरार लूट के खूंखार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को नक्सली बताकर बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देता था। पुलिस से बचने के लिए नाम और वेश-भूषा बदलकर बिहार में छूपा हुआ था।

CG News-दरअसल, पीड़ित कमलेश गुप्ता पिता रविन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम मानपुर द्वारा 13 जनवरी 2022 को थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 जनवरी 2022 की रात 9-10 बजे नकाबपोश बदूकधारी व्यक्ति आये और खुद को नक्सली गिरोह का सदस्य बताकर मारपीट करने लगे। घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम कुल 2,20,000 रूपये लूट कर ले गये थे।

CG News-पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 395,120 बी भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी प्रवीण खेस्स 36 वर्ष, संजय चक्रधारी 29 वर्ष, लालबाबू उर्फ सोनू उर्फ उमाशंकर चक्रधारी 23 वर्ष, रामबरत अगरिया 28 वर्ष, सुन्दरलाल साहू 32 वर्ष, मुखलाल यादव 34 वर्ष, विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण का फरार आरोपी घटना का मांस्टर माइंड आगर साय उर्फ सुनील 28 वर्ष फरार चल रहा था।

बलरामपुर पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आस-पास के राज्यों में रेड कार्रवाई कर तलाश की जा रही थी। इसी बीच लम्बे समय से फरार आरोपी को बिहार राज्य के रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में अपना नाम बदलकर एक दुकान में अपने आप को पलामू का रहने वाला बताकर काम कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान लूटपाट की घटना करना स्वीकार किया है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक को जब्त किया गया है।

कई थानों में अपराध दर्ज

आरोपी के विरुद्ध थाना चलगली के अलावा जिले के अन्य थाना एवं दीगर जिला सूरजपुर में भी मारपीट, लूटपाट, हत्या के प्रयास आदि संगीन जुर्म के प्रकरण दर्ज है, जिनमें आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के विरूद्ध दर्ज अपराधिक प्ररकण निम्नानुसार है।

1. थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 105/21 धारा 147, 148, 149, 452, 506, 384, 120बी भादवि ।

2. थाना रामचन्द्रपुर में अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 147, 148, 149, 353, 186, 307, 427 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट, एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधि।

3. थाना रघुनाथनगर में अपराध कमांक 43/2015 धारा 147, 148, 149, 342, 363, 368, 395, 458, 506 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट,

4. थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर के अपराध क्रमांक 36/2015 धारा 384 भादवि धारा 25 आर्म्स एक्ट, एवं धारा ४ छ०ग० राज्य विशेष जन सुरक्षा अधिनियम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat