
Gole price in india-सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, निवेशकों के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका
Gole price in india-नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आभूषण बाजार में हलचल मच गई है।
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मंगलवार को भी सोने में 200 रुपये की गिरावट देखी गई थी, जिससे कीमत 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई, जो मंगलवार को 98,800 रुपये थी।
दूसरी ओर, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त गिरावट आई है। चांदी बुधवार को 1,000 रुपये सस्ती होकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि एक दिन पहले यह 1,12,000 रुपये पर थी।
हालांकि, वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,341.37 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि चांदी करीब 1 प्रतिशत बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई शुल्क धमकियों और सेमीकंडक्टर व दवाओं पर टैरिफ लगाने के संकेतों से वैश्विक बाजार में सोने की मांग में तेजी आई है।
जूलियस बेयर के अर्थशास्त्री कार्स्टन मेन्के ने कहा कि निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते चांदी की कीमतें 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि सोने और चांदी के अनुपात में गिरावट के कारण अब चांदी सोने की तुलना में ज्यादा सस्ती नहीं मानी जा रही है।
एमसीएक्स पर भी सोने की वायदा कीमत में हल्की तेजी दर्ज की गई। अगस्त डिलीवरी वाला सोना 49 रुपये बढ़कर 97,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत हाजिर मांग और सटोरियों की नई पोजीशन के चलते वायदा कारोबार में यह तेजी देखी गई।
फिलहाल, निवेशकों की नजर अब अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और बेरोजगारी के आंकड़ों पर है, जो बाजार की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।