Chhattisgarh

CG News- कोल लेवी घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कामयाबी.. 2 साल से फरार चल रहा अहम आरोपी नवनीत तिवारी गिरफ्तार, खुलेंगे कई गहरे राज

2022 में ED की रेड के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नवनीत तिवारी को दबोचा गया

CG News/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित अवैध कोल लेवी वसूली घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ACB-EOW) की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

टीम ने दो साल से फरार चल रहे मामले के एक अहम आरोपी नवनीत तिवारी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत तिवारी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से ही फरार था और जांच एजेंसियों को लगातार चकमा दे रहा था।

घोटाले में थी अहम भूमिका
जांच एजेंसियों के मुताबिक, नवनीत तिवारी इस पूरे घोटाले की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

आरोप है कि तिवारी न केवल अवैध कोल लेवी की वसूली की योजना बनाने में शामिल था, बल्कि उसने वसूली से प्राप्त करोड़ों रुपये की अवैध धनराशि को ठिकाने लगाने और निवेश करने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

लंबे समय से थी तलाश, जारी था स्थायी वारंट
साल 2022 में ईडी की रेड के बाद से ही नवनीत तिवारी फरार हो गया था, जिसके बाद से ही ACB-EOW की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आखिरकार उसे अपने शिकंजे में ले लिया।

पुलिस रिमांड पर भेजा गया, होंगे बड़े खुलासे
ACB-EOW की टीम ने आरोपी नवनीत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच अधिकारियों को उम्मीद है कि नवनीत तिवारी से पूछताछ में इस घोटाले से जुड़े कई और बड़े नामों, वसूली के तरीकों और काले धन के निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा हो सकता है। उसकी गिरफ्तारी को इस मामले की जांच में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat