Dry day declared: तीन दिनों तक शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी

Dry Day declared,CG news।छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में अगले तीन दिनों तक शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यह आदेश 7 जुलाई से 9 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगा।

सरगुजा कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसका मुख्य कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर है, जो कल से मैनपाट में शुरू होने जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, वहीं 9 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह इसका समापन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के डेढ़ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, यह शिविर सत्ता और संगठन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा का केंद्र होगा।
विधायकों और सांसदों को भविष्य की योजनाओं और कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 12 सत्र होंगे। इन सत्रों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष जैसे कद्दावर नेता मार्गदर्शन देंगे।
विभिन्न मुद्दों पर होगी गहन चर्चा
शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें वर्तमान सरकार की योजनाएं, जनप्रतिनिधियों के दायित्व, प्रदेश संगठन के कार्य, डबल इंजन सरकार के महत्वपूर्ण काम, और भाजपा के प्रति आम जनता का विश्वास जैसे बिंदु शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से मोदी की गारंटी पर लगातार मुहर लगी है। पार्टी ने हाल ही में हुए लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायती चुनावों में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।














