India News

Education News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन 03 जुलाई तक

Education news ।जशपुरनगर 27 जून 2025/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम से जिले के 06 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है।

               आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2025-26 में कक्षा 7वीं, 8वीं. 9वीं, एवं 11वीं तक के रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 05 जुलाई 2025 को किया जाना है।

इस परीक्षा के लिये अनुसूचित जनजाति के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन पत्र 03 जुलाई 2025 तक आंमत्रित किया गया है। 

           एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में कक्षा 7वीं बालिका 01 सीट, कक्षा 8वीं बालिका 01 सीट, कक्षा 9वीं बालिका 03 सीट, कक्षा 11वीं बालिका 07 सीट, एकलव्य विद्यालय घोलेंग में कक्षा 7वीं बालक 01 सीट, बालिका 01 सीट, कक्षा 8वीं बालक 01 सीट, कक्षा 9वीं बालक 01 सीट, कक्षा 11वी बालक 05 सीट, बालिका 01 सीट, एकलव्य विद्यालय सुखरापारा में कक्षा 7वीं बालक 01 सीट, कक्षा 9वीं बालिका 02 सीट, एकलव्य विद्यालय ढुढरूडाड में कक्षा 8वीं बालिका 01 सीट, कक्षा 9वीं बालिका 01 सीट, कक्षा 11वीं बालक 04 सीट है।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन 05 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग वर्तमान में संचालित ग्राम बघिमा में प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक किया जाना है। प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। चयन परीक्षा हेतु प्रवेश फार्म कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संबंधित विद्यालयों में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

आवेदन पत्र के साथ पिछले कक्षा की अंकसूची, निवास-प्रमाण, जाति-प्रमाण, आधार कार्ड की फोटोकापी एवं 01 पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा कक्षा 6वीं से 9वीं तक के लिए आयोजित की जायेगी एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर दी जावेगी।

चयन परीक्षा के मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश दिया जायेगा। उक्त प्रवेश परीक्षा EMRSLT नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 के नियमों के आधार पर आयोजित की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close