
CG News : सेजेस स्कूल के रिक्त प्राचार्य पद को भी पदोन्नति से भरने की मांग
CG News। Chhattisgarh टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमलसिंह परदेशी जी व डीपीआई श्री ऋतुराज रघुवंशी जी से भेंट कर मुख्यमंत्री व उन्हें पत्र देते हुए चर्चा किया है, चर्चा के दौरान डीपीआई ने वेतन व भत्ता सहित अन्य विषय का परीक्षण कर क्रियान्वयन का भरोसा दिया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहु, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने स्वामी आत्मानंद शालाओ में प्राचार्य पदोन्नति के सम्बंध में कहा है कि स्वामी आत्मानंद शालाओ के प्रभारी प्राचार्य के पद को प्राचार्य का रिक्त पद मानते हुए प्राचार्य पदोन्नति से पूर्ति किया जावे
स्वामी आत्मानंद शालाओ में सेवारत प्राचार्य पदोन्नति प्राप्त अनुभवी व्याख्याता को स्वामी आत्मानंद शाला के ही प्राचार्य पद में प्राथमिकता से पदस्थापना दिया जावे।
स्कूल शिक्षा विभाग व आ. जा. क. विभाग में सेवारत प्राचार्य एवं शिक्षको को उनके मूल नियुक्ति विभाग के स्वामी आत्मानंद शाला व विभागीय कार्यालय में प्रतिनियुक्ति दिया जावे।
स्वामी आत्मानंद शालाओ में प्रतिनियुक्ति में सेवारत कर्मचारियों को स्कूल शिक्षा व आ. जा. क. वि. मद से ही आबंटन पद्धति से वेतन, भत्ते की राशि दी जाती है, जिससे विलम्ब में भुगतान के कारण असंतोष व गुणवत्ता प्रभावित होता है, अतः उक्त शालाओ के कर्मचारियों को पूर्व की तरह डीडीओ मद से वेतन, भत्ते का भुगतान कराया जावे।
CG News।चर्चा के बाद अधिकारियों ने परीक्षण कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।