
Eng Vs Ind: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी
अगर वह ससेक्स के लिए काउंटी मैच खेलते हैं तो फिर वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं।
Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 02 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।
Eng vs Ind।इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आपको बता दें कि आर्चर दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार जोफ्रा आर्चर ससेक्स के लिए आगामी काउंटी मैच खेलेंगे और इसके जरिए वह रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे। उनका नाम काउंटी चैम्पियनशिप के इस मैच के स्क्वॉड में नहीं था। लेकिन अब खबर ये है कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है।
Eng vs Ind।आपको बता दें कि अगर वह ससेक्स के लिए काउंटी मैच खेलते हैं तो फिर वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए कोई भी रेड बॉल मैच नहीं खेला है। ऐसे में 4 साल बाद इस फॉर्मेट में उनकी वापसी होने जा रही है।
लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 471 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।
इंग्लैंड की गेंदबाजी पहली पारी में काफी लचर दिखी। जोश टंग और बेन स्टोक्स को छोड़कर अन्य सभी इंग्लिश गेंदबाज बेअसर साबित हुए। ऐसे में अगर आर्चर की वापसी होती है तो उससे इंग्लैंड की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी।
आर्चर की बात करें तो उनका करियर चोट से ग्रसित रहा है। 2019 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से लेकर अब तक वह सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 31.04 के औसत से कुल 42 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट रहा है।