India News

Eng Vs Ind: सचिन तेंदुलकर से आगे निकले जो रूट, दर्ज हुआ यह ‘अनूठा रिकॉर्ड’

Eng Vs Ind:इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट एक ‘अनूठे रिकॉर्ड’ के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। रूट भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Eng Vs Ind:जो रूट ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में कुल 16 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में उन्होंने 72.81 की औसत के साथ 1602 रन जड़े।

जो रूट ने इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट जुलाई 2014 में खेला था। पहली ही पारी में उन्होंने नाबाद 154 रन जड़े थे। भारत के खिलाफ अपने ही देश में रूट सात टेस्ट शतक लगा चुके हैं।

Eng Vs Ind:इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में जो रूट सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर नंबर-1 बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 17 टेस्ट की 30 पारियों में 54.31 की औसत के साथ 1575 रन जड़े थे।

इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में कुल 1376 रन जड़े, जबकि एलेस्टेयर कुक 1196 रन बनाकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 1152 रन जड़े हैं।

हेडिंग्ले में खेले जा रहे (इस सीरीज का) पहले टेस्ट मैच की बात करें, तो पहली पारी में टीम इंडिया 471 रन पर सिमट गई। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), और ऋषभ पंत (134) ने शतक जड़े, लेकिन इसके बावजूद भारत टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों के शतकों के बावजूद सबसे कम स्कोर पर सिमटने वाला देश बन गया। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जोश टंग और बेन स्टोक्स ने चार-चार विकेट चटकाए।

इसके जवाब में, दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए।

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली, जबकि जो रूट 58 गेंदों में 28 रन पर आउट हुए। ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल इंग्लैंड की इस पारी के सभी तीन विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close