India News

Jio vs Airtel vs Vi- जियो का जलवा! अप्रैल में जोड़े 26 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, इन कंपनियों को दिया तगड़ा झटका!

Jio vs Airtel vs Vi: ट्राई द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, जियो ने अप्रैल में 2.6 मिलियन से ज्यादा नए ग्राहक जोड़ने के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया। जबकि Vi को बड़ा झटका लगा है।

Jio vs Airtel vs Vi-भारतीय टेलीकॉम बाजार में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है! अप्रैल 2025 के महीने में जियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 लाख 44 हजार से अधिक नए उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इस दमदार बढ़ोतरी के साथ जियो के कुल ग्राहकों का आंकड़ा अब 47 करोड़ 24 लाख को पार कर गया है, जो एक नया कीर्तिमान है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

ट्राई के ताजा आंकड़ों में क्या है खास?
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में टेलीकॉम सेक्टर में काफी हलचल देखने को मिली:

जियो की उड़ान: जियो न केवल सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में सफल रहा, बल्कि 40.76% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।

एयरटेल की सधी चाल: सुनील भारती मित्तल के स्वामित्व वाली एयरटेल ने भी 1 लाख 70 हजार नए ग्राहक जोड़े, जिससे कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 39 करोड़ हो गई है। एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 33.65% रही।

वोडाफोन आइडिया को झटका: वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) के लिए अप्रैल का महीना निराशाजनक रहा। कंपनी ने करीब 6.5 लाख ग्राहक खो दिए, जिससे उसके कुल ग्राहक घटकर 20 करोड़ 47 लाख के आसपास रह गए और बाजार हिस्सेदारी 17.66% पर आ गई।सरकारी टेलीकॉम कंपनियां BSNL और MTNL मिलकर बाजार के 7.84% हिस्से पर काबिज हैं।

देश में बढ़े मोबाइल कनेक्शन, कुछ क्षेत्रों में दिखी खास तेजी
Jio vs Airtel vs Vi-ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 115 करोड़ 89 लाख हो गई है। यह आंकड़ा भारतीय टेलीकॉम बाजार की विशालता को दर्शाता है। अप्रैल 2025 में गुजरात, बिहार और दिल्ली सर्किल में सबसे अधिक नए ग्राहक जुड़े, जो इन क्षेत्रों में बढ़ती कनेक्टिविटी की ओर इशारा करता है। हालांकि, मुंबई और कोलकाता जैसे कुछ प्रमुख सर्किल्स में ग्राहकों की संख्या में गिरावट भी दर्ज की गई।

Jio vs Airtel vs Vi-मोबाइल सेगमेंट की तरह ही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी रिलायंस जियो का परचम लहरा रहा है। अप्रैल 2025 में जियो ने वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) दोनों को मिलाकर कुल 9.10 लाख नए ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े। यह संख्या एयरटेल द्वारा जोड़े गए 2.30 लाख नए ग्राहकों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है, जो इस सेगमेंट में भी जियो के प्रभुत्व को रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat