Chhattisgarh

CG News : कोरबा से रायगढ़ जा रहा था ‘कबाड़ का काला कारोबार’! छाल पुलिस ने बिछाया जाल, 77 क्विंटल अवैध स्क्रैप के साथ 2 धंधेबाज दबोचे, लाखों का माल जब्त!

घटना शनिवार दोपहर की है, जब छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को अपने विश्वस्त मुखबिर से एक अहम सूचना मिली। सूचना यह थी कि टाटा 407 और स्वराज माजदा जैसे दो वाहनों में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरकर हाटी से छाल की ओर ले जाया जा रहा है। इस गुप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और छाल रोड पर रणनीतिक तरीके से नाकेबंदी कर दी। पुलिस टीम ने आने-जाने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।

CG News :रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ के गोरखधंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा से आ रहे दो वाहनों से भारी मात्रा में स्क्रैप जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 77 क्विंटल अवैध कबाड़ के साथ दो आरोपियों को भी धर दबोचा है। यह पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की मुस्तैदी ने कबाड़ माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस का ‘ऑपरेशन कबाड़’:

घटना शनिवार दोपहर की है, जब छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को अपने विश्वस्त मुखबिर से एक अहम सूचना मिली। सूचना यह थी कि टाटा 407 और स्वराज माजदा जैसे दो वाहनों में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरकर हाटी से छाल की ओर ले जाया जा रहा है। इस गुप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और छाल रोड पर रणनीतिक तरीके से नाकेबंदी कर दी। पुलिस टीम ने आने-जाने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।

नाकेबंदी में फंसे कबाड़ी, नहीं दिखा पाए कागज:

पुलिस की कड़ी नाकेबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के टाटा 407 और स्वराज माजदा वाहन आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को तुरंत रोका। वाहनों की तलाशी लेने पर उनमें भारी मात्रा में लोहा, टीन और अन्य प्रकार का कबाड़ लदा हुआ पाया गया।

पुलिस ने जब वाहन चालकों से पूछताछ की, तो टाटा 407 के चालक ने अपना नाम लव कुमार कंवर (27 वर्ष), निवासी दारदखुर्द, जिला कोरबा बताया। वहीं, स्वराज माजदा वाहन के चालक ने अपनी पहचान असलम खान (36 वर्ष), निवासी बुधवार बाजार, कोरबा के रूप में बताई।

CG News :दोनों ने पुलिस को बताया कि वे कोरबा से यह स्क्रैप लेकर पूंजीपथरा के रास्ते रायगढ़ की ओर जा रहे थे। जब पुलिस ने उनसे इस कबाड़ से संबंधित वैध कागजात और परिवहन के दस्तावेज मांगे, तो दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे और कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अंततः उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास इस कबाड़ का कोई वैध दस्तावेज नहीं है।

77 क्विंटल कबाड़ जब्त, कीमत लाखों में:

इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों में लदे स्क्रैप का वजन कराया। जांच में टाटा 407 वाहन में 26 क्विंटल और स्वराज माजदा वाहन में 51 क्विंटल कबाड़ पाया गया। इस प्रकार, कुल 77 क्विंटल अवैध कबाड़ बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 3 लाख 64 हजार 500 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।

छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया, “मुखबिर से सूचना मिलने के तुरंत बाद नाकेबंदी की गई थी। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में कबाड़ लोड था और इसे कोरबा से रायगढ़ की ओर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। आरोपियों के पास इस कबाड़ से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close