
CG Weather News: समय से पहले मानसून की दस्तक, रायपुर–दुर्ग समेत सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी
CG Weather News:छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। बुधवार को मानसून ने राज्य में एंट्री ली और गुरुवार तक बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों को कवर कर लिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों में मानसून रायपुर तक पहुंच जाएगा, जबकि यहां की सामान्य मानसून आगमन तिथि 16 जून होती है।
इस तेजी से बढ़ते मानसून के चलते रायपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
बलौदाबाजार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 वर्षीय प्रतीक कोसले की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां कलेक्टर ने भी पहुंचकर उनका हालचाल लिया।
CG Weather News:गुरुवार को राज्य भर में कुल 670 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मई महीने के सामान्य औसत 430-450 मिमी से कहीं अधिक है। बीते छह दिनों में कुल बारिश का आंकड़ा 5,050 मिमी को पार कर गया है, जो सामान्य से लगभग 11 गुना अधिक है। इसके बावजूद अगले 48 घंटों में प्रदेश के औसत तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
CG Weather News:बारिश का फैलाव पूरे राज्य में असमान रूप से हो रहा है। जहां बुधवार को 74 इलाकों में बारिश दर्ज की गई, वहीं गुरुवार को केवल 27 क्षेत्रों में न्यूनतम 10 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विभाग ने बस्तर समेत 9 जिलों में व्यापक बारिश की चेतावनी दी है, जबकि रायपुर–दुर्ग समेत 8 जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में भी छिटपुट वर्षा के आसार हैं।