Chhattisgarh

CG News- रेचुवां घाट का ब्लैक स्पॉट दूर करने हेतु 50.00 लाख की राशि की मिली स्वीकृति

CG News/जशपुरनगर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर  लोक निर्माण विभाग ने  जिले में रेचुवां घाट का ब्लैक स्पॉट दूर करने हेतु  50.00 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह ब्लैक स्पॉट बन जाने से यातायात सुलभ होगा और दुर्घटनाओं  से बचाव होगा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के यातायात सुविधा को सुलभ बनाने के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले की सड़कें बेहतर हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

Back to top button
CG ki Baat