India News

IPL 2025 : Mahendra Singh Dhoni का आखिरी मैच? 25 मई को IPL से विदाई के संकेत

IPL 2025 में एमएस धोनी बल्ले से योगदान नहीं दे पाए हैं. इसके अलावा उनकी फिटनेस एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में हो सकता है कि मौजूदा सीजन के बाद धोनी आईपीएल में नहीं दिखें. मौजूदा सीजन में CSK के आखिरी मैच के साथ उनका आईपीएल करियर समाप्त हो सकता है.

IPL 2025 : महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) , जिन्हें क्रिकेट फैंस माही के नाम से जानते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके संन्यास की खबरों को लेकर। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने के बाद उन्होंने आईपीएल में अपनी धमक बनाए रखी, लेकिन अब लगता है कि 2025 का आईपीएल सीजन उनका आखिरी पड़ाव साबित हो सकता है। 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से है और माना जा रहा है कि यही धोनी का अंतिम मैच हो सकता है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस मुकाबले को ‘त्योहार’ की तरह मनाने की अपील की है। उनके मुताबिक यह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है जिसमें वह खिलाड़ी और कप्तान दोनों रूप में मैदान पर अंतिम बार उतरेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम पीले रंग से सराबोर होना चाहिए, ताकि धोनी को विदाई यादगार बन सके।

हालांकि, धोनी (Mahendra Singh Dhoni)ने अब तक अपने संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं। जैसे कि इस सीजन में उनके माता-पिता पहली बार स्टेडियम में उनका मैच देखने पहुंचे — एक ऐसा दृश्य जो धोनी के पूरे करियर में कभी नहीं देखा गया था।

इस सीजन में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है। वह अब अपने पुराने अंदाज़ में फिनिशिंग नहीं कर पा रहे हैं। फील्ड पर उनकी फिटनेस भी चुनौती बनती जा रही है — विकेटकीपिंग में गलतियां, सीमित दौड़ और रनिंग बिटवीन द विकेट में कठिनाई इसकी मिसालें हैं।

धोनी ने पहले भी कहा था कि वह अपने शरीर की स्थिति को देखकर भविष्य का फैसला करेंगे। अब जबकि वो नए सीजन के लिए टीम की रणनीति पर ध्यान दे रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वह धीरे-धीरे बैटन युवाओं को सौंपने की ओर बढ़ रहे हैं।

अगर यह वास्तव में धोनी का आखिरी मैच है, तो यह सिर्फ एक मैच नहीं, एक युग का अंत होगा। फैंस, साथी खिलाड़ी और पूरा क्रिकेट जगत उस ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ को याद करेगा जिसने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

IPL 2025,KL Rahul,IPL 2025 playoffs Team,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat