CG Weather : फिर बदला मौसम का मिजाज: तेज आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 7 जिलों में ऑरेंज, 11 में यलो अलर्ट जारी

Cg weather।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश में अब तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने वाली है।

मौसम विभाग ने 17 से 21 मई तक के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी उग्र रूप ले सकता है। विभाग के अनुसार, 7 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है जबकि 11 जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया गया है।

इन दिनों बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है, जिसका असर मुख्यतः मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।

प्रदेश का तापमान भी इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव दिखा रहा है। बिलासपुर 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि जगदलपुर 23.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

वहीं रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। सुबह-शाम की नमी और आंशिक बादल छाए रहने से राजधानी के लोगों को कुछ राहत मिली।

बस्तर संभाग में बीते 24 घंटे के भीतर हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है। भोपालपट्टनम में 5 सेमी, तोकापाल में 4 सेमी, बालोद और नगरी में 3-3 सेमी, छोटेडोंगर, नानगुर, दरभा, सरोना, बकावंड, मैनपुर और कांकेर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

17 मई से मौसम विभाग ने रायपुर सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बौछारों की चेतावनी दी है। इस दिन अधिकतम तापमान 41°C और न्यूनतम 28°C रहने की संभावना है। साथ ही बादलों की आवाजाही और हवा में नमी बनी रहेगी। बस्तर संभाग में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 4 से 5 दिनों तक लगातार ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि उसके बाद 3 दिन तक यह रफ्तार घटकर 40-50 किमी/घंटा के बीच रह सकती है।

Cg weather। इस बदले हुए मौसम में लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान खुले में न निकलने की हिदायत दी गई है।

CG ki Baat