
CG NEWS:नगर पालिका सूरजपुर के चुनाव की गहमागहमी बढ़ी
CG NEWS:सूरजपुर ।निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है। बैठकों का दौर अंतिम चरण में चल रहा है। प्रमुख राजनीतिक दलों के जिम्मेदार लोग प्रत्याशी चयन को लेकर माथा-पच्ची में लगे है, वही कुछ दावेदार टिकट के लिए राजधानी से लेकर प्रभारियों के पीछे अपना दावा मजबूत करने में लगे है। इधर चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत के बाद तारीख आगे बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं नगर पंचायत (बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर) में निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन के दूसरे दिन गुरुवार को नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन का के 2 फॉर्म लिए गए। वहीं पार्षद पद के लिए 17 फॉर्म लिया गया है।
दूसरे दिन नगर पंचायत बिश्रामपुर से पार्षद पद के लिए फॉर्म लेने का खाता खुला ।जिसमे पार्षद पद के लिए दो फॉर्म लिए गए है। वहीं नगर पंचायत जरही में चुनाव एक्टिव मोड में दिखाई दिया है।नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक फॉर्म लिया गया जबकि पार्षद पद के लिए 21 फॉर्म लिए गए है। इसी प्रकार नगर पंचायत भटगांव से अध्यक्ष पद के लिए एक फॉर्म और पार्षद पद के लिए 09 फॉर्म एवं नगर पंचायत प्रतापपुर से अध्यक्ष पद के लिए 01 फॉर्म व पार्षद पद के लिए 10 फॉर्म नाम-निर्देशन के लिए पत्र प्राप्त किया गया।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे “जाबो” अभियान मतलब जागव बोटर कार्यक्रम जो चलाया रहा है जो कि मतदाता जागरूकता अभियान है। इसका असर चुनाव में दिखाई दे सकता है।अब इसमें स्कूली बच्चे भी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।