ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
बेलतरा के किसानों को करोड़ों का तोहफा…सुशांत ने बताया…मुख्यमंत्री ने नदी कटाव समेत किसान हित में खोला खजाना
नदी कटाव को रोकने बनाया जाएगा प्रोटेक्शन वाल
बिलासपुर— बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयास से क्षेत्र के किसान और क्षेत्र की आम जनता को करोड़ों की सौगात मिली है। विधायक प्रयास से सिंचाई मंत्री ने अरपा और खारून नदी तट के संवर्धन को लेकर करोड़ों रूपयों के कार्यों को हरी झण्डी दिखाया है। नदी जमीन कटाव डाईक निर्माण समेत खेतों की संचाई सुविधा को लेकर शासन ने करोंड़ों की कार्य को स्वीकृत दिया है। सुशांत के प्रयास को लेकर किसान और आम जनता ने खुशी जाहिर किया है।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सिंचाई विभाग परियोजना के तहत क्षेत्र वासियों को शासन से करोड़ों का सौगात दिलाया है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर सिंचाई मंत्री ने आरपा एवं खारुन नदी तट संवर्धन के लिए करोड़ों के कार्यों को हरी झण्डी दिखाया है। विधायक ने बताया कि खारुन नदी स्थित लगरा एनीकेट के पास लगातार हो रहे भूमि कटाव को रोकने को लेकर शासन ने तट के दोनों तरफ प्रोटेक्शन वाल निर्माण की अनुमति दी है। कार्य में दो करोड़ इक्यासी लाख ऊंचास हजार रुपए खर्च होंगे।
इसी तरह अरपा नदी के तट पर बसे ग्राम गोंदईया के दहराघाट में डाइक निर्माण में एक करोड़ उन्हतर लाख पैसठ हजार रूपया खर्च होगा। इसका लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा। जानकारी देते चलें कि कुछ दिन पहले ही सुशांत शुक्ला की मांग पर ग्राम नेवसा स्थित आस पास के गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 60 करोड़ रूपया लिफ्ट इरिगेशन के लिए स्वीकृत किया है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर प्रवास के दौरान ग्राम नगोंई में लिंक तहसील की स्थापना को हरी झण्डी भी दिखाया। लिंक कोर्ट ने काम करना शुरू कर दिया है। इससे आसपास के ग्यारह हलकों के पंद्रह सत्रह ग्राम के निवासरत किसानों के राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण होगा।
विधायक शुक्ला ने बताया कि सिंचाई संबंधी सुविधाओं के विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार प्रतिबद्ध है। बेलतरा विधानसभा में सिंचाई के सभी संभावनाओं को चिन्हित कर किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की योजना पूरी तरह से तैयार है । लगभग 10 करोड़ के सिंचाई परियोजना से संबंधित के कार्य को जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया से मिली है।