
ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
अलग अलग ठिकानों में संयुक्त टीम का धावा…6 लाख का धान बरामद..खाद्य नियंत्रक ने किया सावधान..सख्त होगी कार्रवाई
अनुराग भदौरिया ने कहा...गहन अभियान के साथ सख्त होगी कार्रवाई
बिलासपुर—-खाद्य विभाग की टीम ने कलेक्टर आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर छिपाकर कर रखे गए 164 क्विंटल धान को जब्त किया है। खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि बरामद धान की बाजार कीमत करीब 6 लाख रूपयों से अधिक है। बरामद धान का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर टीम ने आरोपियों के खिलाफ मण्डी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही धान भी बरामद किया है।
विशेष सूचना के बाद कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर खाद्य टीम ने जिले के अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है। पांच अलग ठिकानों पर कार्रवाई के करीब 164 क्विंटल धान का अवैध भण्डार पाया गया। बरामद धान की कीमत करीब 6 लाख रूपयों से अधिक है। खाद्य और राजस्व समेत मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम ने समितियों में खपाने से पहले ही धान के अवैध भण्डार को जब्त कर लिया।
खाद्य नियंत्रक ने बताया कि तहसील बेलगहना स्थित ग्राम लूफा में राजस्व और मण्डी विभागने सत्यम गुप्ता के गोदाम में धावा बोला। मौके से करीब 39 क्विंटल से अधिक धान बरामद किया। मांगे जाने पर पार्टी की तरफ से किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किा गया। धान के अवैध भण्डार को जब्त कर मण्डी अधिनियम् के तहत कार्रवाई की गई है।
इसी तरह तहसील बेलतरा के ग्राम सेलर में पिंटू ट्रेडर्स से 45 क्विंटल धान जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्रवाई की गई है। उप-तहसील गनियारी के ग्राम भरारी मेंसाहू किराना स्टोर से टीम ने 20 क्विंटल धान बरामद किया है। दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर धान को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ मण्डी अधिनियम् के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह मस्तूरी स्थित ग्राम वेद-परसदा में गोलू किराना स्टोर से 20 क्विंटल धान की बरामदगी हुूई है। टीम ने यहां भी नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने बेलतरा स्थित ग्राम नेवसा में साहू किराना दुकान पर भी धावा बोला। मौके से करीब 40 क्विंटल धान का अवैध भण्डार बरामद किया।
अनुराग भदौरिया ने बताया कि सभी मामलों में मण्डी अधिनियम् के तहत् कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी अवैध भण्डारण और कोचिोयं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा