Business

IPO Market: 2024 में आईपीओ का एवरेज साइज बढ़कर 1,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

IPO Market।आर्थिक वृद्धि की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और नियामकीय ढांचे में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में ipo मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान कंपनियों ने आईपीओ के जरिये रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाई है.

IPO Market।माना जा रहा है कि अगला साल भी आईपीओ के लिए काफी अच्छा रहेगा. आईपीओ के लिए असाधारण रहा यह साल न केवल निर्गम लाने वाली कंपनियों के भरोसे को दर्शाता है, बल्कि इससे निवेशकों के विश्वास का भी पता चलता है.

IPO Market।निवेशकों ने सूचीबद्धता के दिन लाभ कमाने के अलावा दीर्घावधि के लिए भी कंपनियों की क्षमताओं में भरोसा जताया है.

इस साल हुंदै मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपए का आईपीओ आया. यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है.

साल के दौरान बड़ी, मझोली और छोटी – कंपनियों ने शेयर जारी कर धन जुटाया. 2024 में आईपीओ का एवरेज साइज बढ़कर 1,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. 2023 में यह 867 करोड़ रुपए रहा था. अकेले दिसंबर में कम से कम 15 आईपीओ आए हैं.

खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की सक्रिय हिस्सेदारी, निजी पूंजीगत व्यय में वृद्धि और बुनियादी ढांचे और प्रमुख क्षेत्रों पर सरकार के ध्यान से सामूहिक रूप से आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी.

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि नए साल में भी आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों में तेजी रहेगी. अगले साल यानी 2025 में आईपीओ का आंकड़ा इस साल के आंकड़े को पार कर सकता है.

SBI Credit Card- एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्कों में कई बदलाव किए

75 आईपीओ दस्तावेज इस समय मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं.

इस आधार पर हमारा मानना है कि 2025 में कंपनियां आईपीओ के जरिये 2.5 लाख करोड़ रुपए तक जुटा सकती हैं. अगले साल जिन कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपए का निर्गम शामिल है. इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपए का निर्गम और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 9,950 करोड़ रुपए का आईपीओ भी प्रस्तावित है.

एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 90 आईपीओ आए जिनके जरिए सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए.

इसमें 23-24 दिसंबर को समाप्त होने वाले आठ आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है.

साथ ही वोडाफोन आइडिया ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 18,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

इससे पिछले साल यानी 2023 में 57 कंपनियों ने आईपीओ से 49,436 करोड़ रुपए की राशि जुटाई थी. 2021 में 63 कंपनियों ने आईपीओ से 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. यह दो दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा था.

छोटी और मझोली कंपनियों (एसएमई) के आईपीओ के बाजार में भी इस साल काफी तेजी देखने को मिली है. साल के दौरान 238 छोटी और मझोली कंपनियों ने शेयर जारी कर 8,700 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 2023 में एसएमई आईपीओ के जरिये 4,686 करोड़ रुपए कीराशि जुटाई गई थी.

इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हुंदै मोटर इंडिया (27,870 करोड़) का रहा. उसके बाद स्विगी (11,327 करोड़ रुपए), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (10,000 करोड़ रुपए), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (6,560 करोड़ रुपए) और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (6,145 करोड़ रुपए) का स्थान रहा. इसके उलट विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ का आकार सबसे छोटा यानी 72 करोड़ रुपए रहा.

सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप,उदय,का गंभीर आरोप..आदिवासियों की जमीन पर उद्योगपति का कब्जा...फर्जीवाड़ा कर बनाया दस्तावेज..

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close