Bilaspur News

School Timing Change: शीतलहर के मद्देनजर स्कूल समय में परिवर्तन..कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सभी शासकीय और निजी स्कूल संस्थानों को आदेश

बिलासपुर—शीतलहर की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कलेक्टर ने आदेश जारी कर बताया है कि प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी शीतलहर की स्थिति है। सुबह लगने वाली कक्षाओं के बच्चों को भारी ढण़्ड का सामना करना पड़ रहा है।

इस बात को ध्यान में रखकर दो पाली समेत एक पाली में लगने वाली सभी स्कूलों और उनकी कक्षाओं के समय में परिवर्तन किया जाता है।

आदेश में बताया गया है कि दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक साढ़े आठ से साढ़े 11 बजे तक चलेंगी। शनिवार को कक्षाएं 12 से 4 बजे लगेंगी।

द्वितीय पाली की कक्षाएं 12 से 4 और शनिवार को साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक लगेंगी।

जबकि एक पाली वाले स्कूल की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक 10 से चार और शनिवार को साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक संचालित होंगी। आदेश का पालन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को करना होगा।

रामबोड़ कुसुम प्लान्ट में बड़ी लापरवाही...गायब हो गया लालची प्रबन्धन...धरमलाल ने कहा प्लान्ट की बड़ी चूक...अभी तक शुरू नहीं हुआ रेस्क्यू
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close