ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

खेद के साथ कांग्रेस भवन हंगामा का पटाक्षेप..पूर्व मेयर ने कहा..अध्यक्ष के निर्देश का करूंगा पालन..हरितवाल ने नहीं दिया जवाब

बोले राजेश पाण्डेय..लोगों ने अर्थ का निकाला अनर्थ...जताया खेद

बिलासपुर—तीन दिन पहले कांग्रेस भवन में संगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय के बीच विवाद और फिर हंगामा का मामला खेद और दुख जाहिर करने के साथ खत्म हुआ। रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मेयर ने बताया कि पांच दशक से सिपाही बनकर कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं। कार्यकर्ताओं से ही संगठन है। जाहिर सी बात है कि मेरा उद्देश्या ना तो कभी संगठन को नीचा दिखाना रहा है और ना ही संगठन के जिम्मेदार लोगों को अपमानित करना रहा है। दरअसल बैठक के दौरान कुछ लोगों ने मेरी बातों का अनर्थ मतलब निकाला है। जबकि मेरा ऐसा कभी कोई उद्देश्य ही नहीं रहा है। मैं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया है। आज पत्रकारों के सामने संगठन से ना केवल माफी मांगता हूं..बल्कि सारे मामलों के प्रति दुख भी जाहिर करता हूं।

          जानकारी देते चलें कि तीन दिन पहले यानी 28 नवम्बर को पीसीसी अध्यक्ष ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय और प्रभारी सुबोध हरितवाल के बीच कहा-सुनी हो गयी। इस दौरान पत्रकारों ने हंगामा वाला नजारा अपने कैमरे में कैद किया। घटना के दूसरे दिन जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में पूर्व मेयर से सफाई मांगा। साथ ही पार्टी निष्कासन की बात भी कही।

मतलब में निकाला गया अनर्थ

घटना के तीसरे दिन राजेश पाण्डेय ने रायपुर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर सफाई पेश किया। छनकर अन्दर से खबर आयी कि दीपक बैच ने सार्वजनिक रूप से राजेश पाण्डेय को माफी और दुख जाहिर करने को कहा। इसी क्रम में रविवार को राजेश पाण्डेय ने कैमरा के सामने संगठन से माफी मांगते हुए दुूख जाहिर किया। साथ ही यह भी कहा कि मैं उस बात के लिए खेद प्रकट करता हूं..जिसे मैने किसी को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से कहा भी नहीं था। इसके अलावा राजेश पाण्डेय ने दुख जाहिर करते हुए दुहराया कि उनकी बातों का अनर्थ मतलब निकाला गया। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए था।

जिला पंचायत की असामान्य, हंगामेदार सामान्य सभा..शामिल हुए विधायक..प्रतिनिधियों ने लगाया घोटाला का आरोप..रेत परिवहन पर लगाया गया प्रस्ताव

पार्टी ने मुझे बहुत दिया

कैमरे के सामने खेद प्रकट के दौरान राजेश पाण्डेय ने कहा कि पांच दशक से पार्टी की सेवा कर रहा हूं। संगठन की रीति निती को भी भलीभांति समझता हूं। जैसा कि कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता संगठन को सर्वोपरि मानते हैं..मैने भी ऐसा ही किया है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे में किसी को अपमानित करना उनका उद्देश्य कभी नहीं रहा है। बावजूद इसके यदि संगठन या कांग्रेस सिपाही को
उनके स्वभाव से ठेस पहुंची है..इसके लिए खेद और दुख जाहिर करता हूं।

दिग्गजों के साथ काम करने का सौभाग्य

राजेश ने बताया कि अविभाज्य मध्यप्रदेश के काल से बड़े बड़े नेताओं के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। इस दौरान ना मेरे साथ भेदभाव हुआ और ना ही मैने ऐसा किया। अर्जुन सिंह से लेकर भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, दीपक बैज के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी आदेश का पालन किया। जाहिर सी बात है कि संगठन बड़ा है। और आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर पार्टी की सेवा करता रहूंगा।

नहीं दिया जवाब

आपने माफी मांगा खेद प्रकट किया। क्या सुबोध हरितवाल भी माफी मांगगे या खेद प्रकट करेंगे। क्योंकि उन्होने भी सीनियर नेता को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है। सवाल पर राजेश पाण्डेय ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि माफी और खेद प्रकट के साथ हंगामा विवाद का पटाक्षेप हो गया है। पत्रकार वार्ता के अन्त में पूर्व मेयर ने कहा कि दीपक बैज के दिशा निर्देश पर काम करते हुए निकाय चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाना ही मकसद है।

Dussehra 2024- साल में सिर्फ दशहरा के दिन खुलता है माता कंकाली का मंदिर, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं

नही मिला जवाब

पत्रकार वार्ता के बाद प्रभारी सुबोध हरितवाल से सम्पर्क का प्रयास किया गया। इसके पहले सवाल किया जाता हरितवाल ने फोन पर बताया कि इस समय एक कार्यक्रम में हूं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बातचीत करता हूं। खबर लिखे जाने तक ना तो हरितवाल ने फोन किया। और ना ही मामले में कुछ बताया।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close