India News

देर रात्रि चला पुलिस का सरप्राइज चेकिंग अभियान…142 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई…करीब पचास हजार रूपयों हर्जाना

16 के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप

बिलासपुर—पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर यातायात चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासन का चाबुक चलाया। शहर के प्रमुख चौक चौराहों  पर अलग अलग टीम बाकर थाना स्तर पर वाहनों का देर रात्रि तक सरप्राइज चेकिंग किया। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से देर रात्रि 8 बजे के बीच और और शहरी शहरी क्षेत्रों में रात्रि 12 बजे तक धर पकड़ अभियान चलाया।
 अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि अलग अलग थाना स्तर पर चेकिंग अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने  प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म और  संदिग्धों की जाँच कर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया।
यातायात नियमों  का उल्लंघन करने वाले कुल 142 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर करीब 49 हजार रूपयों का अर्थदंड वसूल किया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 लोगों पर  मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही हुई है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है। ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना भी पुलिस टीम का टारगेट है। लोगों से अफील है कि यातायात नियमों का गंभीरता के साथ पालन करे।
'शमशान चंपा' में ध्रुव के किरदार में नजर आएंगे इंद्रजीत मोदी, कहा- 'दिखेंगे अलग-अलग पहलू'

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close