Bilaspur NewsChhattisgarh

एसडीएम साजा.. घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…नगर सैनिक भी पकड़ाया…एसीबी टीम की कार्रवाई..सहयोगी नगर सैनिक भी गिरफ्तार…

डायवर्सन के लिए एसडीएम ने मांगा 20 हजार रूपया

बिलासपुर—एसीबी ने बेमेतरा जिला स्थित साजा एसडीएम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब दिव्यांग युवक एसडीएम को दूसरी किश्त दे रहा था ठीक उसी समय एसीबी की टीम ने धर दबोचा। एसडीएम ने दिव्यांग युवक से डायवर्सन के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगा था। पहली किश्त देने के बाद पीड़ित दिव्यांग गिरफ्तारी के समय के समय दूसरी किश्त देने आया था।

बेमेतरा स्थित साजा में एसीबी टीम ने साजा एसडीएम को रंगे हाथ रिश्त लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम देवकर निवासी दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ने ACB को बताया कि SDM ने डायवर्सन के लिए मांग रहा है। एसीबी को युवक ने बताया कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित मां के नाम एक जमीन है।जमीन का डायवर्सन के लिए SDM के कार्यालय साजा में आवेदन किया। एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने डायवर्सन के लिए एक लाख रुपयों की मांग कर रहा है।

 युवक की शिकायत पर एसीबी ने जांच का आदेश दिया। जांच पड़ताल के बाद शिकायत को सही पाया। एसीबी ने SDM को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रणनीति तैयार किया। एसीबी के निर्देश पर तुकाराम पटेल ने सौदेबाजी कर एसडीएम को 20 हजार रिश्वत देने के लिये मनाया। पहली किश्त 10 हजार रुपया एडवांस के रूप में दिया। इसके बाद एसीबी के निर्देश पर 10 रूपयों की दूसरी किश्त देने गया।

एसडीएम टेकराम माहेश्वरी और सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को एसीबी की टीम ने नोट के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों को अभिरक्षा में लेकर घर की तलाशी ली गयी। एसडीएम और नगर सैनिक के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के तहत्  कार्यवाही की गयी है।

Bhupesh Baghel ने सोनवाही में डायरिया से जान गवाने वालों के परिजनों से की मुलाकात

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close