Chhattisgarh

गिरिजाबन नवागांव जुआरियों ने जमाया फड़…पुलिस ने बोला धावा..कुछ भागने में कामयाब…लेकिन चार आरोपी गिरफ्तार

चार जुआरियों समेत नगद और बावन पत्ती बरामद

बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत फड़ जमाकर बैठे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फड़ से नगद और बावन पत्ती समेत अन्य सामान बरामद किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जुआ का फड़ जमाकर बैठे जुआरियों के ठिकाने पर धावा बोला है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने गिरिजाबन नवागांव में घेराबन्दी कर धावा बोला। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे। लेकिन चार लोगों को पुलिस ने दौड़ा कर धर दबोचा। मौके से पुलिस ने नगद समेत चटाई,बावन पत्ती,बोरी बरामद किया है।

पकड़े गए जुआरियों का नाम बलदाऊ यादव,शरद कुमार साहू,शिव कुमार साहू,ऋषि कुमार मधुकर है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

डकैती को अंजाम देने से पहले 11 खूंखार आरोपी गिरफ्तार...पिस्टल,कारतूस,कट्टा,तलवार,फरसा बरामद...एसपी ने बताया...एटीएम लूटने का था प्लान
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close