Bilaspur NewsChhattisgarh

सातवां जमीन ठग भी पकड़ाया…फरारी के दौरान दीपावली मनाने आया था घर…पुलिस ने सरकारी जमीन चोर को यहां से किया गिरफ्तार

सरकारी जमीन पर किया अबैध कब्जा..जताया अधिकार

बिलासपुर—- सरकन्डा पुलिस ने खमतराई स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा के जुर्म में सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार फरारी काट रहा था। इसके पहले पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए सातवें आरोपी का नाम  मणीशंकर सूर्यवंशी है। आरोपी पुरानी बस्ती अम्बेडकर चौक खमतराई का रहने वाला है।
 अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि रमेश कुमार वैष्णव ने 15 अक्टूबर को थाना पहुंचकर शासकीय जमीन पर बलात कब्जा करने का रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि नायाब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी के ज्ञापन से जानकारी मिली कि खमतराई स्थित खसरा नम्बर 551 को शदर यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू  खरीदी बिक्री कर रहे है। जबकि खसरा नम्बर की जमीन शासकीय है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के संज्ञान में लाया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा की अगुवाई में सरकन्डा पुलिस टीम ने आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी को अलग अलग कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। लेकिन कार्रवाई के दौरान आरोपी मणीशंकर सूर्यवंशी पुलिस से बचकर फरार चल रहा था। बावजूद इसके आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
3 नवम्बर 2024 को जानकारी मिली कि फरार आरोपी मणीशंकर सूर्यवंशी दीपावली मनाने घर आया है। पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा। विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
Transfer News 2024: लंबे समय से एक ही स्थान में पदस्थ पटवारियों का किया गया तबादला

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close