ChhattisgarhBilaspur News
इतने राइस मिलर्स को कलेक्टर का फरमान…इस तारीख तक जमा करें दस लाट चावल…अन्यथा बैंक गारंटी करेंगे राजसात ..?
19 राइस मिलर ने नहीं जमा किया चावल..कलेक्टर का अल्टीमेटम
बिलासपुर—-19 राइस मिलर ने अब तक कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया है। बार बार निर्देश के बाद भी राइस मिलर चावल जमा करने को लेकर या तो सुस्त है। अथवा अमानत में खयानत करना चाहते हैं। नाराज कलेक्टर ने ऐसे 19 मिलर को नोटिस थमाया है। 31 अक्टूबर तक चावल जमा करने पर बैंक गारंटी को राज कर लिया जाएगा। आदेश से अब मिलरों में ह़़ड़कम्प है।
डेढ़ दर्जन मिलर्स पर कार्रवाई
कस्टम मिलिंग के तहत सत्र 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उठाव के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक मिलर ने अभी तक चावल जमा नहीं किया है। शासन के आदेशानुसार सभी मिलर्स को नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके 18 तारीख तक चावल नहीं जमा किया गया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव का विशेष निर्देश
मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव शहला निगार ने नान के साथ चावल उपार्जन की समीक्षा बैठक की। जानकारी के बाद समस्त मिलर्स को अनुबंध केअनुसार शत्-प्रतिशत चावल जमा कराये जाने के निर्देश दिया। इसी क्रम में कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण ने खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया से जानकारी के बाद जिले के 19 मिलर्स नोटिस थमाया है। सभी मिलर्स ने मिलकर अभी तकग 10 लॉट से अधिक चावल जमा नहीं किया है। जबकि शत प्रतिशत चाव जमा किया जाना अनिवार्य है।
बैंक गारंटी को करेंगे राजसात
ॉ
कलेक्टर अवनीश शरण ने नोटिस जारी कर सभी 19 मिलर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक शत प्रतिशत चावल जमा करने का फरमान जारी किया। नोटिस थमाककर दो टूक कहा है कि निर्धारित तारीख तक चावल नहीं होने की सूरत में जमा बैंक गारंटी को राजसात किया जाएगा।
इन मिलर्स को थमाया नोटिस
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में जिले के प्रमुख राइस मिलर्स का नाम शामिल है। इनमें कन्हैया एग्रो उद्योग, श्री रानी सती फूड्स, मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इण्डस्ट्रीज, सरस्वती एग्रो इण्डस्ट्रीज, अम्बिका इन्टरप्राइजेस, गोयल राईस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राधा रानी राईस मिल, मेसर्स राजमुनी एग्रो, महामाया राईस इण्डस्ट्रीज, गणपति एग्रो इण्डस्ट्रीज, आदित्य राईस प्रोडक्ट, राघव राईस प्रोडक्ट, मॉ राईस इण्डस्ट्रीज, श्री श्यामजी राईस इण्डस्ट्रीज मोहतराई, श्री श्यामजी एग्रो इण्डस्ट्रीज, किर्ति एग्रो मिल प्रा० लिमि०, बोल बम इण्डस्ट्रीज तथा महादेव एग्रो प्रमुख हैं।