Chhattisgarh

CG News: कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे के बयान पर स्वास्थय मंत्री जायसवाल का पलटवार

CG News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया। उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को या तो अपना नजरिया बदलने की जरूरत है या फिर चश्मा लगाने की।

CG News:श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गति से पूरे देश का विकास किया है, वह कांग्रेस के 60 साल के विकास से कहीं ज्यादा है। भाजपा सरकार ने गरीबों, वनांचल में रहने वाले जनजातियों और आदिवासियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उनका जीवन सुधरा है। कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों का शोषण किया।

कांग्रेस नारा लगती थी कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ। लेकिन उन्होंने हमेशा से कांग्रेस का हाथ का गरीबों को तमाचा मारने के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन, भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, जनधन योजना, वन भूमि का पट्टा और रसोई गैस सिलेंडर देने जैसी योजनाएं शुरू की हैं।

CG News:श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने ही कोर्ट में हलफनामा दिया था कि भारत में राम का कोई अस्तित्व नहीं है। जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बोल सकते हैं, वह कल्पना ही करते हैं। यह लोग कल्पना करते रहेंगे, कांग्रेस कल्पनाशील है, यह लोग कुछ भी सोच सकते हैं।

CG News:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ खालिस्तानी समर्थक के देखे जाने पर उन्होंने कहा कि यह देश के लिए और लोकतंत्र के लिए दुख पहुंचाने वाली घटना है। राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों से मिलने में सावधानी बरतनी चाहिए। राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसे में खालिस्तान जैसे संगठन के नेताओं के साथ दिखना चिंता का विषय है।

विपक्ष को कुछ नहीं दिखता...बैशाखी पर नहीं..5 साल चलेगी मोदी सरकार..केन्द्रीय मंत्री तोखन ने विपक्ष को कहा..मुंगेरीलाल

CG News:छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में रीजेंट के वजह से ओपन हार्ट सर्जरी नहीं हो पाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक मशीन की वजह से कुछ दिनों से ऑपरेशन नहीं हो पा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए है।

उन्होंने कहा कि हमने उसे खरीदने के लिए अनुमति दे दी है और हम लोग पहले से चल रहे सिस्टम को बदलने का काम कर रहे हैं। वहीं, आयुष्मान भारत योजना की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close