Bilaspur NewsChhattisgarh

जिला बदर का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार,,,जंगल में खिला रहा था जुआ,,6 जुआरी पकड़ाए,, कार मोबाइल मोटरसाइकल जब्त

जिला बदर का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

CG News ।बिलासपुर।कोटा पुलिस ने नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में रेड करवाई कर 6 जुआरियों समेत कुख्यात जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देशी  कट्टे के साथ पकड़ा है। रेड  करवाई के दौरान पुलिस ने नगद समेत गया 10 मोबाइल बरामद किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कानून की धज्जियां उड़ाने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशो उल्लंघन करने वाले कुख्यात आरोपी हरीश सिंह उर्फ गोलू ठाकुर कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर किया था।

करवाई के बाद आरोपी को नियमानुसार बिलासपुर जिला ओर आस पास के ज़िले में भी बिना अनुमति नहीं रहना था। बावजूद इसके जिला बदर का आरोपी कोटा में  चोरी छिपे स्थानीय लोगो  को डरा धमकाकर,नगर में दहशत फैलाते  हुए  आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहा था।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान राजनेश सिंह के आदेश पर जुआरियों पर रेड करवाई को अंजाम दिया गया। इसके पहले पुलिस को जानकारी मिली  थी कि आरोपी गोलू ठाकुर जुआ गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा अनुभागीय पुलिस अधिकारी  नुपुर उपाध्याय की अगुवाई में  पुलिस टीम ने  ग्राम करपीहा के जंगल में घेराबंदी कर धावा बोला। पुलिस को देखते ही जुआरी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए ।

मौके पर विजय बंजारे निवासी लमकेना, संजू मेहर निवासी लोरमी ,रोशन पाटले  निवासी . हेमंत रातरे पिता निवासी थ लालपुर मुंगेली, मुकेश चंद्राकर निवासी कोडापुरी कबीरधाम, हरीश उर्फ गोलू सिंह निवासी पुरानीबस्ती कोटा और नारायण महरा निवासी डबरा पारा रतनपुर को पकड़ा गया।

मस्तूरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई...26 अधिक जुआरी गिरफ्तार...नगद समेत बावन पत्ती बरामद...सभी पर जुआ एक्ट अपराध दर्ज

तलाशी के दौरान जिला बदर एवं गुंडा बदमाश गोलू ठाकुर के क़ब्ज़े से एक देशी कट्टा जब्त किया गया । गोलू ठाकुर समेत 6 जुआरियों के खिलाफ आर्म एक्ट एवम छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 15 के अंतर्गत विधिवत‌् कार्यवाही की गई है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close