Business

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट! 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, सैलरी में बंपर उछाल की उम्मीद, जानें DA बढ़ेगा या नहीं

8th Pay Commission।केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी खबर है। सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होने जा रहा है, जिसके बाद 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू किया जाना है।

8th Pay Commission।हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार ने आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 18 महीने का समय दिया है, जिसके चलते इसका लाभ कर्मचारियों को 2027-28 से मिलने की संभावना है।

​एरियर और DA पर क्या होगा?8th Pay Commission

​अगर 8वां वेतन आयोग देरी से लागू होता है, तो कर्मचारियों को नियमानुसार जनवरी 2026 से इसका एरियर (बकाया राशि) दिया जाएगा।

​सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अगले वेतन आयोग के लागू होने तक महंगाई भत्ता (DA) बढ़ता रहेगा?8th Pay Commission

  • ​विशेषज्ञों की राय: जानकारों के अनुसार, जब तक नया वेतन आयोग लागू नहीं होता, तब तक DA बेसिक पे के प्रतिशत के रूप में ही बढ़ता रहेगा।
  • ​DA का वर्तमान हाल: वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 58 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। जनवरी 2026 में इसके बढ़कर 60% तक जाने की उम्मीद है।
  • ​आयोग लागू होने पर: जैसे ही 8वां वेतन आयोग लागू होगा, मौजूदा DA बेसिक पे में मर्ज हो जाएगा और DA ‘शून्य’ (0) हो जाएगा, जिससे वेतन संरचना में बड़ा बदलाव आएगा।

​वेतन में कितना हो सकता है उछाल?

​अगर 8वां वेतन आयोग, 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले पर लागू किया जाता है, तो कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है:8th Pay Commission

  • ​न्यूनतम बेसिक सैलरी: यह ₹18,000 से बढ़कर सीधे ₹34,560 या ₹51,480 तक हो सकती है।
  • ​फिटमेंट फैक्टर: यह वृद्धि फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करेगी। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जो 8वें आयोग में बढ़कर 2.28, 1.92 या 2.86 तक तय हो सकता है।

​संसद में होगा जवाब:

​इस पूरे मामले पर, सपा सांसद आनंद भदौरिया ने वित्त मंत्रालय से पांच सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब संसद के शीतकालीन सत्र में 1 दिसंबर 2025 को लोकसभा में दिया जाएगा।

​इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ:8th Pay Commission

​8वें वेतन आयोग का लाभ निम्नलिखित को मिलेगा:

  • ​केंद्र सरकार के कर्मचारी
  • ​रक्षा कर्मी
  • ​केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मचारी
  • ​रेलवे कर्मचारी
  • ​केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CPC) को अपनाने वाले स्वायत्त और वैधानिक निकाय
  • ​केंद्र सरकार के पेंशनभोगी

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall