Chhattisgarh

जिले में शतप्रतिशत बनेगा कार्ड…कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को दी जिम्मेदारी..एक एक हितग्राही का बनाया जाएगा कार्ड

जिला पंचायत सीईओ और आयुक्त को विशेष जिम्मेदारी

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने शासन के निर्देश पर जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का महाअभियान शुरू किया है। कलेक्टर ने बताया कि हमारी परी कोशिश रहेगी कि परिणाम शत प्रतिशत हासिल हो। इस बात को ध्यान में रखकर आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर जिले मे आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा किया जाए।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर बताया कि 31 अक्टूबर  तक नियमित अभियान चलाकर और सप्ताह के दो दिन महाअभियान चलायें। गांव गांव पहुंचकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाएं। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम को और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर बिल्हा ब्लॉक के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा, तखतपुर ब्लॉक के लिए डॉ. ज्योति पटेल, कोटा ब्लॉक के लिए एसडीएम युगल किशोर उर्वशा और मस्तूरी ब्लॉक के लिए एसडीएम अमित सिन्हा को नोडल अधिकारी बनाया है।

कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड मोबाईल एप के माध्यम से ई-केवाईसी आयुष्मान कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के आर.ए.ओ. मैदानी कर्मचारियों को दिया गया है।

अनियंत्रित कार पलटी...बच्चे समेत 10 लोग बुरी तरह फंसे..खबर मिलते तत्काल पहुंची डायल 112 की टीम..सभी अस्पताल में भर्ती
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close