
जिले में शतप्रतिशत बनेगा कार्ड…कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को दी जिम्मेदारी..एक एक हितग्राही का बनाया जाएगा कार्ड
जिला पंचायत सीईओ और आयुक्त को विशेष जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर जिले मे आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर बताया कि 31 अक्टूबर तक नियमित अभियान चलाकर और सप्ताह के दो दिन महाअभियान चलायें। गांव गांव पहुंचकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाएं। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम को और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है। अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर बिल्हा ब्लॉक के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा, तखतपुर ब्लॉक के लिए डॉ. ज्योति पटेल, कोटा ब्लॉक के लिए एसडीएम युगल किशोर उर्वशा और मस्तूरी ब्लॉक के लिए एसडीएम अमित सिन्हा को नोडल अधिकारी बनाया है।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड मोबाईल एप के माध्यम से ई-केवाईसी आयुष्मान कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के आर.ए.ओ. मैदानी कर्मचारियों को दिया गया है।