Bilaspur NewsChhattisgarh

मिशन मोड पर करें काम…पीडब्लूडी मंत्री साव ने कहा…नकारात्मक फीडबैक नहीं आनी चाहिए..नवम्बर तक दुरूस्त करें सड़क

मिशन मोड पर रेलवे ओव्हरब्रिज का करें काम

बिलासपुर—लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर और दुर्ग राजस्व संभाग के कार्यों की समीक्षा की। दोनों संभागों में सड़क, सेतु और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। साव ने विधि और विधाई कार्य विभाग की केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा की। निर्माण तेजी से पूर्ण करने को कहा। रायपुर में स्काई-वॉक निर्माण का काम  जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग के कार्यों का नकारात्मक फीडबैक नहीं आना चाहिए। सभी अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर काम करें। फील्ड में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। नए भवनों, सड़कों और सेतु के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के संधारण, मरम्मत और रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखें। उन्होंने रायपुर और दुर्ग संभाग की खराब सड़कों की मरम्मत का काम आगामी नवम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। चालू अगस्त महीने में ही निविदा जारी करने को कहा। वृहद पुलों और रेल्वे ओवरब्रिजेस के नए कार्यों के प्रस्ताव अक्टूबर तक भारत सरकार को भेजने को कहा।
उप मुख्यमंत्री ने अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं से रेल्वे ओवरब्रिज के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने को कहा। सड़कों, पुलों और ओवरब्रिजेस का निर्माण अधोसंरचना विकास से जुड़ा है। राज्य की प्रतिष्ठा भी इनसे बनती है। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का वास्ता भी सबसे पहले सड़कों से ही पड़ता है। एक-एक निर्माण लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों से जुड़ा होता है।  गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।
 साव ने बैठक में केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) से निर्माणाधीन सड़कों और पुलों की प्रगति की समीक्षा की। निधि से जितने ज्यादा काम होंगे, उतनी अधिक राशि भारत सरकार से राज्य को मिलेगी। बैठक में एडीबी लोन से प्रदेश में बनाए जा रहे सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साव ने विगत 18 जुलाई को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बीच राज्य में सड़कों के विकास को लेकर नई दिल्ली में हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा पूर्व के सड़क नवीनीकरण के स्वीकृत कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की।
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बैठक में अधिकारियों को विभागीय निर्देशों और एसओपी (SOP) का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने बजट के अनुसार प्राथमिकता तय कर सड़कों के संधारण का काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
CG NEWS:शिक्षा विभाग युक्तियुक्तकरण: लगाए एक तीर से कई निशाने... सियासत के साथ शिक्षकों का विरोध भी एकदम हाई है ..! नई शिक्षक भर्ती PSC पार्ट टू तो नही है .?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close