India News

महिला ने पति और तीन बच्चों को छोड़ा, प्रेमी से मंदिर में की शादी, वायरल हुआ वीडियो

UP के अंबेडकरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बसखारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने 10 साल पुरानी शादी और तीन बच्चों को छोड़कर गांव के ही प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। इस प्रेम प्रसंग की कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

घटना जिले के घुन्नेपुर गांव की है, जहां जितेंद्र कुमार नामक युवक को चलने में दिक्कत है। करीब 10 साल पहले उसकी शादी पूजा नाम की महिला से हुई थी और दोनों के तीन बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले पूजा की नजदीकियां गांव के ही राजकुमार से बढ़ने लगी थीं। दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार भी दो साल पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ चुका है।

बीते वर्ष पूजा पहली बार प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे खोजकर फिर से उसके पति जितेंद्र के पास भेज दिया था। मगर 26 अप्रैल को वह दोबारा प्रेमी के साथ चली गई। जब जितेंद्र ने फिर से शिकायत की, तो पुलिस ने इस बार हाथ खड़े करते हुए कहा कि महिला यदि अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो उसे रोका नहीं जा सकता।

मामला यहीं नहीं रुका। पति जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी, उसके प्रेमी और कुछ अन्य लोग खेत में आकर उसे गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी। अब पूजा ने बीते रविवार को अपने प्रेमी राजकुमार के साथ गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली। उनकी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है कि वे अवकाश पर हैं और उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम से पीड़ित पति जितेंद्र और उसके बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं, जबकि गांव में यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close