
Bilaspur NewsChhattisgarh
मां ने मना किया तो..कलयुगी बेटा ने किया पेट और छाती में भोंका चाकू…आरोपी गिरप्तार…पुलिस ने दबिश देकर कबाड़ी से बरामद किया चोरी का सामान
कबाड़ से बरामद हुआ कम्प्यूटर..मां पर जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर— मां पर चाकू से जानलेवा हमला के बाद फरार कलयुगी बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कलयुगी बेटा और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मां ने झगड़ा करने से मना किया तो आरोपी ने छाती,पेट पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। लेकिन घर वालों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कर बचा लिया गया है। इसके अलावा तोरवा पुलिस ने चोरी का कबाड़ बेचने के जुर्म में एक अन्य आरोपी पर अपराध दर्ज किा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने गांधी चौक के पास धारदार हथियार लहराने के जुर्म में आरोपी को घर से दबोचा है।
मां पर चाकू से जानलेवा हमला
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की दोपहर राजा अहिरवार और पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। इसी दौरान राजा की मां ने बीच बचाव करते हुए दोनों को झगड़ने से मना किया। इस बात का विरोध करते हुए आरोपी राजा ने मां को कहा कि तुम्हे क्या मतलब मैं अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा हूं। इतना कहते हुए आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मां पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने मां की छाती, पेट में चाकू मारा। घरवालों ने बीच बचाव करते हुए आरोपी के घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के बाद मामले को तत्काल बीएनएस की धारा-109 (1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। साथ ही फरार आरोपी की पतासाजी की गयी। घेराबंदी कर कुम्हारपारा करबला निवासी राजा अहिरवार को पिता कन्हैया अहिरवार पकडा गया। कब्जे से चाकू बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं ।
चोरी का सामान बरामद..कबाड़ी पकड़ाया
तोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कासिमपारा स्तित कबाड़ दुकान में धावा बोला। छानबीन के दौरान कबाड़ी दुकान से कंप्यूटर का मॉनिटर, साइकिल फ्रेम , भारी मात्रा में लोहे की छड़, काफी संख्या में छोटे बड़े एंगल,पाइप बरामद किया गया। मांगे जाने पर कबाड़ संचालक ने प्रमाणिक दस्तावेज पेश नहीं किया। आरोपी दुकान मालिक फारूक मियां के खिलाफ बीएनएसएस की 35(1),और बीएनएस की धारा 303 (2) तहत अपराध दर्ज किया गया है।
धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गांधी चौक के पास धारदार हथियार लहरा कर लोगों को डराने धमकाने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को आदर्श कालानी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोहन पटेल है। पुलिस ने आरोपी से धारदार हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।