Business

WhatsApp New Features-WhatsApp का बड़ा अपडेट: मिस्ड कॉल मैसेज से लेकर AI वीडियो तक, अब चैटिंग होगी और भी स्मार्ट

WhatsApp New Features।वॉट्सऐप अब सिर्फ मैसेज भेजने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि हमारी रोजमर्रा की डिजिटल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

WhatsApp New Features।यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मेटा लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप का नया अपडेट सामने आया है, जिसमें मिस्ड कॉल मैसेज, स्मार्ट वीडियो कॉल फीचर्स, एडवांस AI टूल्स और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव शामिल किए गए हैं।

ये सभी फीचर्स एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाले हैं।

नए अपडेट में सबसे दिलचस्प फीचर मिस्ड कॉल मैसेज का है। अक्सर कॉल रिसीव न होने पर अलग से चैट खोलकर मैसेज टाइप करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा।

अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो आप उसी स्क्रीन से तुरंत वॉइस या वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सामने वाले को भेज सकते हैं। इससे अपनी बात तुरंत पहुंचाना आसान हो जाएगा और कॉल बैक का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

ग्रुप वीडियो काल में राहत।WhatsApp New Features

ग्रुप वीडियो कॉल करने वालों के लिए भी राहत भरी खबर है। अब नए स्पीकर हाइलाइट फीचर के जरिए ग्रुप कॉल में जो व्यक्ति बोल रहा होगा, उसकी वीडियो या फोटो अपने आप स्क्रीन पर प्रमुख रूप से दिखेगी।

इससे बड़ी मीटिंग या फैमिली कॉल के दौरान बातचीत को समझना और फॉलो करना काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही वॉइस चैट्स में इमोजी रिएक्शन का विकल्प भी दिया गया है, जिससे बिना बोले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की जा सकेगी।

वॉट्सऐप का Meta AI अब और ज्यादा ताकतवर हो गया है। कंपनी ने बताया है कि अब हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन के लिए एडवांस AI मॉडल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

खास बात यह है कि अब यूजर्स किसी भी फोटो को AI की मदद से छोटे वीडियो में बदल सकते हैं। त्योहारों, शुभकामनाओं या क्रिएटिव मैसेज भेजने के लिए यह फीचर खासा लोकप्रिय हो सकता है।

डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए भी कई जरूरी सुधार किए गए हैं। अब एक नया मीडिया टैब जोड़ा गया है, जहां सभी फाइल्स, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स एक ही जगह आसानी से मिल जाएंगे।

इसके अलावा चैट में भेजे गए लंबे लिंक अब छोटे और साफ-सुथरे फॉर्मेट में दिखेंगे, जिससे बातचीत ज्यादा व्यवस्थित नजर आएगी।

स्टेटस और चैनल्स में भी इंटरैक्शन का नया दौर शुरू हो गया है। अब यूजर्स अपने स्टेटस में गानों के लिरिक्स, सवाल पूछने वाले और टैप करने वाले स्टिकर्स जोड़ सकते हैं, जिससे देखने वाले सीधे प्रतिक्रिया दे सकें।

वहीं चैनल्स चलाने वाले क्रिएटर्स अब अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछकर रियल-टाइम में जवाब भी हासिल कर सकेंगे।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall