
Weather update today: अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather update today। Chhattisgarh की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी बीती रात से जमकर बारिश हो रही है।
Weather update today।रात भर से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं बीती रात से हो रही बारिश के चलते कई डेम और नहर उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर का शुक्रवार का तापमान केवल 30 डिग्री ही था। इसका मतलब ये है कि, प्रदेशवासियों को अब गर्मी से राहत मिल गई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना काम के घर से बाहर न नीकले।